तेजाब कांड के आरोपियों के घर कुर्की

रतसर (बलिया)। कस्बे के दिलावलपुर मोहल्ले में विगत दो दिसंबर 2015 को दो युवकों पर तेजाब फेंके जाने के इतने दिनों बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई की. चौकी प्रभारी कैलाश सिंह यादव ने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. साथ ही विदेश में रहने के चलते इनका पासपोर्ट निरस्त करने की संस्तुति भी की गई है. गौरतलब है कि इस घटना में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए थे. घायलों में एक का इलाज अभी भी दिल्ली में चल रहा है. उसका पूरा चेहरा व आंख झुलस गया था.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

 

  • बनारस LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बनारसLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बनारस LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @banaraslive को फॉलो करें
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’