धीमी गति से चल रहा है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का अधिग्रहण

बैरिया बलिया. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य बैरिया तहसील मे कच्छप गति से चल रहा है. किसानों द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए कम दाम मिलने के आरोप के बाद भी एक सप्ताह मे लगभग दो दर्जन किसानों ने अपनी-अपनी भूमि की रजिस्ट्री रजिस्टार कार्यालय मे किया गया .

एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र से इस सम्बंध में पूछे जाने पर बताया कि रजिस्ट्री का सरकार द्वारा तय मूल्य पर चल रहा है अगर मूल्य में किसी भी तरह का संशोधन किया जाता है तो रजिस्ट्री करने वाले सभी किसानों को इसका लाभ मिले.संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक,नायब तहसीलदार व तहसीलदार सब लोग इस कार्य मे मनोयोग से जुड़कर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिये जमीन कीरजिस्ट्री किसानों से करा रहे हैं। किसानों की मांग व उनकी समस्या से जनपद के शीर्ष अधिकारीगण को बता दिया गया है. उपजिलाधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि अपनी संबधित भूमि का रजिस्ट्री कर बलिया मे बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य मे बढ चढ़ कर सहयोग कर विकास के मार्ग को प्रशस्त करने में अपेक्षित सहभागिता करें.

बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’