
रामपुर टीटीही में स्वामी हरिहरानंद जी के सानिध्य में श्रीराम, लक्ष्मण व सीता की मूर्ति की स्थापना के साथ वाराणसी से आए आचार्य ने की प्राण प्रतिष्ठा
दुबहर, बलिया. मानस सेवा समिति के तत्वावधान में श्री रूपनारायण बाबा ब्रह्म स्थान रामपुर टिटिहि के प्रांगण में बुधवार को श्रीराम, सीता, लक्ष्मण की मूर्ति स्थापना स्वामी हरिहरानंद जी के हाथों व विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा किया गया.
श्रीराम जानकी लक्ष्मण की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा करने से पहले सैकड़ों पुरुष महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा एवं जुलूस निकालकर पूरे गांव सहित नगर भ्रमण किया.
ज्ञात हो कि सिद्ध संत स्वामी हरिहरानंदजी महाराज के सानिध्य में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हेतु पांच दिवसीय यज्ञ का आयोजन वाराणसी से पधारे आचार्य परमेंद्रजी महाराज के देखरेख में किया गया था जिसकी पूर्णाहुति बुधवार के दिन प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई.
इस मौके पर त्रिवेणी पांडे, समाजसेवी नागेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना राम तथा ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, पवन सिंह, बबलू वर्मा, अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह “टुनटुन जी”, महेश पांडे, अजीत सिंह, पुरुषोत्तम जी, संजय सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.