


सिकंदरपुर(बलिया)। नवानगर ब्लाक अंतर्गत सीवांकला गांव की सफाई कर्मी एवं नहता गांव निवासी लालमुनि देवी पत्नी लालमोहन राजभर का निधन गुरुवार को सुबह लम्बी बीमारी के बाद हो गया. वह किसी गम्भीर रोग से पीड़ित थीं तथा एक माह से उनका इलाज वाराणसी के अस्पताल में चल रहा था. वह अपने पीछे एक पुत्र, पुत्र बधू ,एक पौत्र तथा दो पौत्री या छोड़ गई हैं.
