बैरिया थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर शनिवार दोपहर एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए। घायलों में जनार्दन यादव (50 वर्ष), उनकी पत्नी सुनीता यादव (45 वर्ष) और पुत्र रमेश (25 वर्ष) घायल हो गए।
सभी घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जनार्दन यादव अपने रिश्तेदारी में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छपरा से वापस अपने गांव खवासपुर लौट रहे थे कि ठेकहां पुलिया के पास एनएच पर बने गड्ढे में उनकी टेंपो पलट गई।
बारिश की वजह से जिले में सड़कों पर गड्ढों की संख्या और भी बढ़ गई है, आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर से लापरवाह बने हुए हैं।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)