बलिया। बसपा के प्रदर्शन एवं दया शंकर सिंह की बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज अधिवक्ता भी शुक्रवार को सड़क पर उतर गए. उन्होंने मायावती के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और और टाउन इंटर कॉलेज चौराहे पर मायावती का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने कहा कि भारत के इतिहास में किस प्रकार का प्रदर्शन पहली बार हुआ है, जो निंदनीय है. इस मौके पर सिविल भिवानी कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता मौजूद रहे.