बिल्थरारोड(बलिया)। होली त्यौहार को लेकर मिलावट पर नकेल कसने के लिए पूरे प्रदेश में चल रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को नगर एक मिठाई व दो किराना तथा जनरल स्टोर की दुकानों के सामानों का सेम्पलिंग लिया. इस दौरान पूरे नगर में अफरा तफरी का माहौल रहा. धड़ाधड़ दुकानों के स्टर बन्द होने लगी.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कैलाश मिष्ठान भण्डार पर पहुँचकर खोवे और मिठाइयों का नमूना लिया. इस दौरान जिला अभिहित अधिकारी महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने दुकान संचालक मोनू गुप्ता से किसी भी मिठाई पर कलर न लगाने की बात कही, और कहा कि नमकीन, चाय के अलावा अन्य समानो का भी रजिस्ट्रेशन करा ले. उन्होंने कहा कि मिठाई के कारखाने में अच्छी तरह से साफ सफाई होनी चाहिए. क्वालिटी के प्रति सन्तुष्ठ दिखे. समृद्धि किराना स्टोर व पवन जायसवाल के किराना व जनरल स्टोर की दुकान का निरीक्षण किये और समानों का नमूना लिये. पवन जायसवाल के दुकान पर एक्सपायर नमकीन व कुरकुरे को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया. कहा कि ऐसा पाये जाने पर करवाई की जायेगी. उन्होंने कहा लिए गये नमूनों की जांच 15 दिन में लखनऊ से आ जायेगा. उसके अनुसार सम्बन्धित के खिलाफ कारवाई की जायेगी. इस करवाई के दौरान जिला अभिहित अधिकारी महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार गिरी, दिनेश राय, चंद्रकांत, सन्तोष कुमार, नरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे.