अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटा, बंद स्कूलों पर कैफियत तलब

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को तीन शिक्षा क्षेत्रों के 52 विद्यालयों का निरीक्षण जिला समन्वयकों व खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया.

इस दौरान दो विद्यालय बंद मिले, जबकि एक दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित. बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश तथा बंद विद्यालयों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों ने नगरा शिक्षा क्षेत्र के 41 स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रावि इसारी सलेमपुर पर सअ विभा सिंह व नारायण गुप्ता, प्रावि सुल्तानपुर पर प्रअ रणजीत सिंह, उप्रावि सुल्तानपुर पर सअ अशोक कुमार वर्मा, प्रावि खारी पर शिक्षा मित्र ज्ञानेन्द्र सिंह, उप्रावि डिहवां पर सअ सुधीर तिवारी, उप्रावि ताड़ीबड़ागांव पर सअ सरोज व जंगबहादुर सिंह अनुपस्थित मिले. वहीं, चिलकहर शिक्षा क्षेत्र का प्रावि बछईपुर सुबह 10:20 बजे ताला लटका मिला. वहीं, सोहांव शिक्षा क्षेत्र में प्रावि तेतारपुर बंद मिला. बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने इन दोनों विद्यालयों के शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है, जबकि गैरहाजिर सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. (फोटो – प्रतीकात्मक)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’