व्यापारी समाज के होली मिलन में खूब उड़े अबीर-गुलाल

विधायक उमाशंकर सिंह ने किया आपसी मेल मिलाप का आह्वाहन

रसड़ा (बलिया)। नगर के अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारी समाज द्वारा शनिवार की देर सांय होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. देर रात तक अबीर गुलाल के बीच गले मिलकर व्यापारियों ने आपसी सौहार्द एवं समरसता कायम रखने का संकल्प किया.

बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह ने व्यापारियों कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों को गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. व्यापारियों ने भी एक दूसरे को मुंह मिठाकर अबीर गुलाल लगाकर गले मिल कर एक दूसरे को मुबारकवाद दिया.

विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि होली त्यौहार आपसी प्रेम एवं भाईचारा का सन्देश देता है. इसे मिलजुल मनना चाहिये. उन्होंने आपसी मतभेदों को भुला कर सामाजिक समरसता कायम करने का आह्वान किया. इस मौके पर रामजी स्टेट, रामचन्द्र जायसवाल, डा. विवेकानंद, अर्जुन जी जायसवाल, जफर अहमद, महाबीर वर्नवाल, चाँद भाई, शमशाद अली उर्फ़ मुन्ना भाई, नुरुल बशर अंसारी, सुरेश जायसवाल, मनोज राजभर, अनिल राणा, जैकी, पिंकी सिंह, अनवर उर्फ़ सोनू आदि लोग उपस्थित रहे. आशुतोष पाण्डेय ने सबका आभार ब्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’