बलिया। नगर क्षेत्र में स्थित कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. अभिषेक कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार यादव को 39 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. नतीजतन अभिषेक अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए.
अभिषेक कुमार यादव को 572 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार यादव को 533 मत मिले. रंजीत कुमार पांडेय 291 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक कुमार निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिथिलेश कुमार को 507 मतों के अंतर से पराजित किया. अभिषेक कुमार को 985 मत तथा उनके प्रतिद्वंद्वी मिथिलेश कुमार को मात्र 425 मत मिले.
महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार यादव निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बृजेश कुमार यादव को मात्र 14 मतों के अंतर से पराजित किया. अखिलेश कुमार यादव को 649 मत मिले जबकि बृजेश कुमार यादव को 635 मत मिले. राजपाल सिंह 143 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में अवनेंद्र प्रताप सिंह निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने एकमात्र निकटतम प्रतिद्वंद्वी यशपाल खरवार को 109 मतों के अंतर से पराजित किया. चुनाव अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.