विधानसभा चुनावों की तैयारी में सभी दलों ने तैयारियां तेज कर ही हैं लेकिन उम्मीदवारों के ऐलान में आम आदमी पार्टी (AAP ) ने बाजी मार ली है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने इन नामों का ऐलान किया है. इन्हें फिलहाल विधानसभा प्रभारी घोषित किया है और साथ ही यह भी कहा है कि यह सभी विधानसभा प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी होंगे. बलिया सदर से अजय राय मुन्ना, बांसडीह से बलवंत सिंह व सिकन्दरपुर से प्रदीप कुमार के नाम की घोषणा की गई है.
आम आदमी पार्टी ने यूपी में बिना किसी के साथ गठबंधन किए अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. AAP ने 35 फीसदी सीटों पर पिछड़े वर्ग के लोगों को उम्मीदवार बनाया है, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग से 16 उम्मीदवारों को जगह मिली है. इसके साथ ही 20 ब्राह्मण और 5 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है.