हाई टेंशन तार की जद में आने से एक युवक झुलस गया

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव में रविवार की सुबह हाई टेंशन तार की जद में आने से एक युवक झुलस गया. आस आस के लोगो ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. नगर के हास्पिटल के पीछे नयी बस्ती के प्रशांत  सिंह 18 वर्ष पुत्र श्याम बहादुर सिंह छितौनी अपने पिता के कहने पर मित्र के घर से  डीटीएच की छतरी लेने गया था. मकान के किरायेदार ताला बंद करके कही गये हुये थे. प्रशांत  घर के पीछे से दिवाल से  चढ़ कर छत पर पहुंचा. उसी समय छत से गुजर रहे हाई टेंशन तार की जद में आ गया. छत पर चढ़ते समय वहां मौजूद लड़को ने मना किया था. तार की जद में आते देख वहां मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी. तत्काल पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रशांत  इलाहाबाद रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. आज ही उत्सर्ग ट्रेन से जाने वाला था. होनहार युवक की मौत और परिजनों समेत मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’