रसड़ा, बलिया. रसड़ा-नगरा मार्ग स्थित कमतैला पेट्रोल पंप के पास एक डीसीएम गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर ही रखकर जाम लगा दिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगें।
जानकारी के मुताबिक नगरा थाना के सिसवार कला निवासी प्रशांत सिंह (27) वर्ष पुत्र मनीष सिंह चित्रकूट से काम करके रसड़ा उतरा था। अपने घर जाने के लिये प्रशांत अपने पट्टीदार अभिमन्यु सिंह (30 वर्ष) के साथ बाइक से घर आ रहा था।
पेट्रोल पंप के समीप नगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम इन बाइक सवार युवकों को रौंदते हुये भाग निकली जिससे प्रशांत सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अभिमन्यु सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
समय से एम्बुलेंस न पहुंचने और चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सपा नेता चंद्रशेखर सिंह एवम पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व सपा के युवा नेता मान सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया गया। जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
कोतवाल नागेश उपाध्याय के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। अविवाहित प्रशांत सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, वह चित्रकूट में कंट्रक्शन का काम करता था। मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)