मुंडन संस्कार में नहाते समय पैर फिसलने से गंगा में युवक डूबा

मुंडन संस्कार में नहाते समय पैर फिसलने से गंगा में युवक डूबा
बैरिया, बलिया. मुंडन संस्कार में एक 20 वर्षीय युवक की गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी मे जाने से डूब गया. वहां मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का हर संभव प्रयास किया परंतु तब तक वह गहरे पानी मे गुम हो गया. मुंडन संस्कार में पहुंचे लोगो मे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के दलन छपरा निवासी लक्ष्मण पटेल के लड़के का मुण्डन संस्कार में सोमवार मनीष पटेल पुत्र अवधेश पटेल भी गंगा तट दोकटी गया हुआ था. जहां बच्चो के साथ नहाते समय मनीष गहरे पानी मे चला गया.

घटना की जानकारी मिलने पर दोकटी पुलिस दोकटी गंगा तट पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की डूबे जगह के इर्दगिर्द खोजवाने का प्रयास किया. घंटो प्रयास के बाद मनीष के शव को गोताखोरों ने खोज निकाला. पुलिस ने शव का पंचायतनामा कराकर अंत परीक्षण के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया.
घटना की जानकारी के बाद मृतक के गांव में मातम पसर गया.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’