डेढ़ साल के दुधमुंहे संग ट्रेन के सामने कूद गई युवती, दोनों की ठौर मौत

बलियाे। मऊ-बलिया रेलमार्ग पर रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास रविवार को एक महिला अपने डेढ़ वर्षीय दुधमुहें बच्चे के संग ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. इस दौरान मां के साथ अबोध की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला के बैग की तलाशी लेने पर मिले निवास प्रमाण पत्र से उसकी शिनाख्त हुई. मृतका बलिया जिले के सपही प्रसादपुर गांव की रहने वाली थी. वह  मऊ-मुख्यालय स्थित एक नर्सिंग होम में खुद का इलाज कराने के लिए घर से निकली थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आउटर सिग्नल के पास एक महिला दिन में लगभग 11 बजे बच्चे को गोद में लेकर घुमती हुई देखी गई थी. चालक ने सिटी बजाकर उसे हटने का संकेत दिया, इस दौरान महिला ट्रैक से हटने की बजाय तेजी इंजन की तरफ दौड़ कर पहुंची. परिणामस्वरुप  महिला अपने दूधमुंहे बच्चे के संग ट्रेन के नीचे आ गई, इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने  महिला के पर्स की तलाशी लिया. इस दौरान पर्स से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त संध्या चौहान (27 ) पत्नी अजीत चौहान के रूप में हुई.

पुलिस ने उक्त पते पर संपर्क कर परिजनों  को घटना की सूचना दिया. बताया जाता है मृत महिला का मायका गाजीपुर जिले के पौकवली गांव में है. सूचना मिलने पर उसके मायके वाले मौके पर पहुंच गए थे. मायके वालों से पता चला कि संध्या के चार वर्ष की पुत्री है, जो घर पर है. संध्या के पर्स से निवास प्रमाण पत्र के साथ मऊ की महिला डाक्टर का पर्चा मिला. मायके वालों के अनुसार संध्या यहां पर अपना उपचार करा रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’