


राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया) . स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में शनिवार को राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहले दिन शनिवार को 1347 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. इस मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक व फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह दयाल व फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे.
फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह दयाल ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है. इस तरह के शिविर से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को काफी लाभ मिलता है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग पैसे के अभाव में अपना समुचित परीक्षण व इलाज नहीं करा पाते. ऐसे में स्वास्थ्य शिविर से उन्हें काफी लाभ मिलता है. हम लोगों के द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया जाता है.

शिविर में लखनऊ से आए चिकित्सको की टीम ने 1347 मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया. इस अवसर पर रमेश श्रीवास्तव, अविनाश मिश्र, राहुल राय, राजन सिंह व सनी सिंह आदि लोग मौजूद रहें.
-
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट