समाधान दिवस में कुल 68 मामले आये जिसमें से दो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया

बांसडीह. तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ. समाधान दिवस में कुल 68 मामले आये जिसमें से दो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया. लगभग मामले जमीन सम्बंधित विवाद के थे. एसडीएम राजेश गुप्ता ने मामलों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया.

एसडीएम राजेश गुप्ता ने बताया की मामलों का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा. एसडीएम ने बताया की पुराने समाधान दिवस के सभी मामले निस्तारित कर दिये गये हैं. बांसडीह कस्बे के बड़ी बाजार नई बस्ती में बिजली के तार में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती हैं इसको दुरुस्त कराने को लेकर वार्ड न पांच के अनमोल गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को पत्रक दिया.

जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीओ बांसडीह को बिजली के तारों को सही कराने हेतु निर्देशित किया. वही सहतवार थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के विकंलाग छोटी चौरसिया के मामले का निस्तारण कर जमीन पर कब्जा दिला दिया गया हैं. जयनगर सोनू, मनिकापुर के राजेश राम, बड़सरी के सोना देवी अपने मामले के निस्तारण से असंतुष्ट होकर दुबारा आवेदन लेकर आये थे. इस मौके पर तहसीलदार प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार अंजू यादव, कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह आदि थे.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE