मुंडन संस्कार में गए एक किशोर व एक युवक गंगा में डूबे, तलाश जारी

घाटों पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व थानेदार, तलाश जारी

मझौवां(बलिया)। मुंडन संस्कार में आए हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया व हुकुमछपरा गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवक व एक किशोर गंगा में डूब गए हैं. सम्बन्धित परिवारों मे हाहाकार मचा हुआ है.

डूबे लोगों को निकालने के लिए जाल लगाया गया है. मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया, एसएचओ बैरिया व थानाध्यक्ष हल्दी सदल बल मौके पर पहुंच डूबे लोगों को निकलवाने के प्रयास मे लगे है. नदी में डूबने वाला किशोर अंगद गिरि 16 वर्ष पुत्र सुरेश गिरि निवासी नैना थाना सहतवार व दूसरा चिंटू सिंह 25 पुत्र सुरेन्द्र सिंह हुकुमछपरा थाना हल्दी बताया गया.

दोनो घाटों पर काफी भीड़ जमा है. समाचार भेजे जाने तक दोनो जगह नाव व जाल लगाकर तलाश जारी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’