


बांसडीह(बलिया)। नगर क्षेत्र में मंगलवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मिठाई की दुकानों व रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण कर सामानों की सेम्पलिंग किया. निरीक्षण की भनक लगते ही बड़ी बाजार व कचहरी क्षेत्र के मिठाई के दुकानदार अपनी दुकानो में ताला लगाकर फरार हो गये. टीम ने कचहरी स्थित बाम बी रेस्टोरेंट व एक मिठाई की दुकान में पनीर, मसालो व अन्य खाद्य सामग्री की सेम्पलिंग किया. टीम ने साफ सफाई अच्छा न होने पर रेस्टोरेंट में सफाई सही रखने का निर्देश दिया. दीपावली के अवसर पर मिठाई की सभी दुकानो में एक साथ ताला लगने से लोगो को मिठाई खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
