सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में शुक्रवार को अहले सुबह अरहर के खेत में एक रोते हुए नवजात शिशु को देख लोग हैरान रह गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और उपचार के लिए पीएचसी बेरुआरबारी पहुंचाया. बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है.
शुक्रवार की सुबह लोग टहलने निकले तो गांव के ही बहादुर चौहान को किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. आगे बढ़े तो देखा की अरहर के खेत में नवजात शिशु पड़ा है. कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला हेल्पलाइन की चंदा साहनी व प्रतिमा यादव भी पहुंच गई और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को बुलाकर बच्चे को सौंप दिया.