बलिया। नरही थाने पर पहुंचे आजमगढ़ के कमिश्नर व पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस फायरिंग में मारे गए भाजपा नेता विनोद राय के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करने का आदेश दिया है. अधिकारी द्वय ने कहा कि मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को सुबह बलिया पहुंचे कमिश्नर व डीआईजी नरही थाने पर तब तक डटे रहे जब तक भाजपा नेता विनोद राय का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव नहीं पहुंच गया. ग्रामीणों ने दिवंगत भाजपा नेता का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख कर जाम लगा दिया. वे दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें – चौबेछपरा के बाद गोपालपुर और दुबेछपरा में संकट गहराया