बेल्थरारोड के प्राथमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में बच्चों ने भी झंडारोहण में हिस्सा लिया


बेल्थरारोड,बलिया. 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बेल्थरारोड के सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और कालेजों में झंडारोहण किया गया। सीयर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुशहा भाड़ की प्राइमरी पाठशाला पर रविवार को करीब 8:30 बजे झंडारोहण किया गया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।



सीयर ब्लॉक के ग्राम सभा अखोप स्थित शहीद स्मारक पर झंडारोहण किया गया। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, आद्याशंकर यादव,समाज सेवी प्रवीण नारायण गुप्ता, ने ध्वजारोहण कर किया। इस मौके पर शाहिद पूर्व प्रधान, ग्रामसभा अखोप के प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, राजीव सिंह (टिल्लू), पिपरौली बड़ागांव के पूर्व प्रधान अब्दुल रहमान, विनय सिंह, खड़क सिंह, देवनंदन जी, ममता चंद्रा, अंगद यादव,रामाश्रम उर्फ फाईटर यादव,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’