

गाजीपुर। बाराचवर ब्लाक मुख्यालय के कर्मचारियों ने मंगलवार के दिन प्रभारी एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में विधान सभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
यह जागरूकता रैली ब्लाक मुख्यालय से बाराचवर बाजार होते हुवे पुनः ब्लाक मुख्यालय परिसर में पहुच कर एक गोष्ठी में तब्दील हो गयी. प्रभारी एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह ने कर्मचारियों को शत् प्रतिशत मतदान कराने के लिये शपथ दिलायी और सभी कर्मचारियों से अपील किया कि अपने अपने गांव में जा कर रोजाना कम से कम पांच पांच परिवारों को मतदान करने के लिये अवश्य प्रेरित करें, ताकि होने वाले विधान सभा के चुनाव में लोकतन्त्र को मजबुत किया जा सके.

इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिशीर कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद जायसवाल, नरेन अंसारी, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शिवाकांत तिवारी, हरिकेश यादव, राम नारायण यादव, देवेंद्र, संजय एवं समस्त सफाई कर्मचारी एवं ब्लाक कर्मचारी उपस्थित रहे.