मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र में भीटी तमसा पुल पर एक असंतुलित अंबेसडर कार ने सुबह लगभग पौने आठ बजे पैदल जा रही एक छात्रा को रौंद दिया. वहीं, कार के धक्के से एक दूध वाला भी गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां लगभग छह घंटे तक छात्रा ने जिंदगी और मौत से संघर्ष किया और दोपहर दो बजे दम तोड़ दिया, जबकि घायल दूधिए की हालत स्थिर बताई जा रही है.
बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव निवासी खुशबू प्रजापति (15) पुत्री स्व.जवाहर प्रकाश प्रजापति अपनी मां के साथ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजाजहांपुर में किराए के कमरे में रहकर भीटी मुहल्ला स्थित रामस्वरूप भारती इंटर कालेज में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी. प्रतिदिन की भांति वह स्कूल के लिए ख्वाजाजहांपुर से भीटी ओवरब्रिज होते हुए वह तमसा पुल पर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही अनियंत्रित अंबेसडर ने छात्रा को रौंदते हुए साइकिल से जा रहे एक दूध वाले को भी टक्कर मार दिया. कुछ दूर आगे जाकर चालक कार रोककर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फौरन ब्रह्मस्थान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, लेकिन चोट गंभीर होने के चलते डाक्टर उसे बचा नहीं पाए. दिन में लगभग दो बजे छात्रा ने दम तोड़ दिया. वहीं, घायल दूधिए राजमंगल राम निवासी राघवपट्टी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. भीटी चौकी प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर उसके मालिक के संबंध में जांच की जा रही है.