द होराइजन स्कूल मे शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाटक का हुआ मंचन

द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में आज शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन पर आधारित विद्यालय में नाटक का आयोजन आशीष त्रिवेदी जी एवं उनके टीम के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया. जिसको देख कर हर व्यक्ति को ऐसा लगा कि मैं शहीदे आजम भगत सिंह बनूँगा और क्रांतिकारी बन कर देख की सेवा करूँगा.

भगत सिंह कही हर बाते वो दिलो दिमाग में पैठ बना ली है. हर जर्रे जर्रे ने कहा भगत सिंह जिंदाबाद. इस नाटक का मचन से हमें देश भगक्ति की प्रेरणा मिलती है. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आशीष त्रिवेदी और उनके टीम को सराहना की वहा सारे अध्यापक अध्यपिकाये उपस्थिति रहे.
बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’