रेवती में दर्जन भर लोग काला ज्वर से पीड़ित

रेवती (बलिया)। नगर के वार्ड नं.8 स्थित खुदाद्दीन के अखाड़ा प्रांगण  में शुक्रवार को कालाज्वर के उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ज्वर के दस रोगियों के खून की जांच की गयी. इसमे एक मरीज काला ज्वर पॉजिटिव मिला.
इसके पूर्व इसी वार्ड मे चार काला ज्वर के रोगी सरजू साहनी, रामआशीष, लक्ष्मी कमकर व शिल्पा राजभर मिले. जिसमें दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार को हुई जांच मे वकील साहनी  काला ज्वर पीड़ित मिले. 3  मई से अब तक एक दर्जन लोग काला ज्वर की चपेट में आ चुके हैं.
नगर के समाजसेवी बबलू पाडेंय द्वारा मामला संज्ञान मे लाए जाने पर आनन-फानन मे सीएचसी रेवती द्वारा शिविर आयोजित किया  गया. नगर क्षेत्र में काला ज्वर का संक्रमण का डर लोगों को सताने लगा है. शिविर मे डॉ. शशि प्रकाश, फार्मासिस्ट डॉ. एसएन तिवारी, एलटी बृजभान पाडेंय व बबलू पाडेंय मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’