चितसांव खुर्द में अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जन भर झोपड़ियां जली, बुझाने में एक युवक झुलसा

सहतवार(बलिया)। शनिवार को दिन मे 4-30 बजे के करीब क्षेत्र के ग्राम सभा चितसाँव खुर्द मे अचानक आग लगने से चार परिवार के 11 रिहायसी पलानी सहित उसमे रखा सारा समान जलकर राख हो गया. वहीं एक युवक आग बुझाने मे गम्भीर रुप से झुलस गया. आस पास के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.
बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग दीनानाथ गोंड पुत्र स्व जीतू गोंड के पलानी मे लगी. उस समय परिवार के सभी लोग खेत मे काम करने गये हुए थे. आग कैसे लगी किसी को जानकारी नही हो सकी. जिसमे दीनानाथ के चार प्लानी सहित उसमे रखा समान जलकर राख हो गया. आग ने विकराल रुप धारण कर बगल मे रहने वाले राजेन्द्र के दो पलानी, मुन्ना के दो पलानी, राजदेव के तीन पलानी को चपेट मे ले लिया. सभी के पलानी मे रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज व अन्य सभी समान जलकर राख हो गया. आस पास के लोगो ने नलकूप चालू कर किसी तरह से आग पर काबू पाया. वही पप्पू चौहान 26 वर्ष पुत्र राजदेव चौहान का आग बुझाते समय गम्भीर रुप से झुलस गया. जिसका ईलाज सहतवार प्राईवेट हास्पिटल मे कराया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’