नौतनवां में निर्दल प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी की सुनामी, 34 हजार मतों से जीते

विधानसभा चुनाव परिणाम पर गौर करने लायक शायद कुछ नहीं है. परिणाम अप्रत्याशित रहा. शायद बीजेपी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा. गोरखपुर- बस्ती मंडल में एक-दो को छोड़कर सभी सीटें बीजेपी के खाते में गईं. सिद्धार्थनगर की सभी पांच सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमनमणि त्रिपाठी की जमानत सशर्त मंजूर की

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमनमणि त्रिपाठी को बड़ी राहत दी है. बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति बिपिन सिन्हा की एकल पीठ ने उनकी जमानत सशर्त मंजूर कर ली.

अमनमणि को नामांकन के लिए दो दिन का पैरोल

पत्नी सारा की हत्या के मामले में गाजियाबाद के डासना जेल में बंद अमनमणि त्रिपाठी को विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो दिन की पैरोल दी है.

घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात

मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के सभी प्रमुख शिव मंदिरों पर शिवरात्रि महा पर्व की सभी तैयारियों को गुरुवार को अंतिम रूप दे दिया गया था. सभी शिव मंदिरो पर अखण्ड कीर्तन एवं श्री राम चरित मानस पाठ भी प्रारम्भ कर दिया गया था.

श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार

मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत लट्ठूडीह स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव जिनके पूराने मंदिर का जीर्णोद्धार अरविन्द राय, अभियंता नरेन्द्र नाथ राय आरटीओ एवं राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के द्वारा 11 वर्ष पूर्व कराया गया था.

आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को

बहराइच जिले के केसरगंज से चुनावी सभा कर लौट रहे प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. पाइलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को आलू के खेत में उतार दिया. सूचना पाते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा हुजूम, गूंजे घंटे घड़ियाल

महाशिवरात्रि के अवसर पर बलिया शहर से लेकर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक के शिवालयों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.

रेवती नगर में रामगोविंद चौधरी की आधा दर्जन नुक्कड़ सभाएं

प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा के रेवती नगर पंचायत में आधा दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

बसपा सप्रीमो मायावती 26 को बलिया में

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आगमन 26 फरवरी को माल्देपुर मोड़ पर हो रहा है. उनकी सभा को सफल बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

गुंडाराज से मुक्ति के लिए भाजपा को वोट दें – साध्वी निरंजन ज्योति

भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रदेश को गुंडाराज से मुक्त कराने के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह जनता जनार्दन से किया है.

मुलायम ने साइकिल की हवा निकाली, शिवपाल ने तोड़ी चेन – ज्योति

यूपी की बर्बादी का आलम बोलता है, सच बोलता है पुत्र मुलायम का. सपा एवं बसपा पर जमकर हमला बोलते हुये केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी रामइकबाल सिंह के समर्थन में उक्त बाते भाजपा व सुभासपा द्वारा आयोजित एक चुनावी सभा में कही.

अमित शाह, नितिन गडकरी, केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा शनिवार को

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 फरवरी को बांसडीह विधान सभा क्षेत्र में तहसील मुख्यालय के पीछे बड़ी बाजार में गठबंधन के प्रत्याशी सुभासपा के अरविंद राजभर के पक्ष में जनसभा को सायं 3:00 बजे संबोधित करेंगे.

भाजपा से निकाले गए अरविंद कुमार राय व केतकी सिंह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बागी प्रत्याशी केतकी सिंह तथा सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अरविंद कुमार राय को निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.

यूपी को बुआ भतीजे की सरकार से मुक्ति दिलाना है – अमित शाह

किशोर चेतन के मैदान में भाजपा के प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बुआ और भतीजे की सरकारों से मुक्ति दिलाना है.

बांसडीह के शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव, सहतवार में निकली शिव बारात

बांसडीह व सहतवार के आस पास के शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शोक हरण नाथ असेगा, बाबा सैदनाथ, बाबा अवनिनाथ, श्रीमहत्पालेश्वरनाथ सहित विभिन्न शिवालयों पर सुबह 4 बजे से ही श्रध्दालुओं की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी.

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आख़िरकार तमाम अटकलों के बीच मुख्यमंत्री बनाने के बारे में उनकी मां और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपना आशीर्वाद दे दिया है.