कमांडर ने ली बाइक सवार बाबा की जान, पौत्री गंभीर

बलिया। जनपद के दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया-माझी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदयपुरा  गांव के सामने सोमवार को बाइक सवार बाबा एवं पौत्री को बैरिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार की कमांडर जीप ने धक्का मार दिया.

इस हादसे में बाइक सवार बिहार के सीवान जनपद के गांव बेलूआशा निवासी रवींद्र नाथ तिवारी पुत्र स्वर्गीय दरोगा तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उनकी पौत्री निशि (18)  गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचे दुबहर थाना अध्यक्ष अतुल राय, राम अवधेश राय रवींद्र नाथ तिवारी व निशि को जिला अस्पताल पहुंचाए.

वहां डॉक्टरों ने रवींद्र नाथ तिवारी को मृत घोषित कर दिया. उनकी पौत्री निशि तिवारी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. निशि के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, जबकि सिर तथा अन्य भागों में कई जगह चोटें आई हैं. पुलिस कमांडर जीप की तलाश में जुटी हुई है. घटना की खबर पाते ही निशि तिवारी की मां जिला अस्पताल पहुंच गईं. बताया जाता है कि निशि तिवारी पुत्री अनिल तिवारी बिहार के बक्सर में रहकर पढती हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’