![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के पिपरौली बड़ा गांव में लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवती की गला रेतकर हो गई.
हत्या के इस मामले में थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज ने पिपरौली बड़ागांव के प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल कलाम की तहरीर पर सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया. साथ ही पुलिस इस मामले की खोजबीन में जुट गयी है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है. ज्ञात हो की रविवार को अज्ञात हत्यारों ने क्रुरता की हद पार करते हुए युवती की नाक काटने के बाद चेहरे की चमड़ी भी छिल कर शव को मिट्टी में दफना दिया था.
अपने खेत में टहलने गए एक किसान की निगाह उस पर पड़ी. धन के खेत में आधा शरीर मिट्टी में गड़ा हुआ एक युवती का शव दिखाई दिया. इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फ़ैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम बाबू राम, सीओ श्रीराम व थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज ने शव को बाहर निकलवाया. उसकी शिनाख्त का प्रयास करने लगे, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज ने बताया की शीघ्र ही हत्यारों का पता कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.