तीन झोपड़ियों में लगी आग, हजारों रुपए का सामान जला


सहतवार,बलिया(Sahatwar,Ballia) सहतवार क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तीन रिहायशी झोपड़ी सहित उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जलती आग देखकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर हो गये.


बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि को कन्हैया पुत्र परशुराम राजभर खाना खाकर सपरिवार सो गए थे कि रात्रि में लगभग11:00 बजे करीब गर्मी महसूस हुयी तो उसकी नींद टूट गई देखा कि पलानी जल रही है. उसने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई . शोर सुनकर के आसपास के लोग दौड़कर आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे तब तक पलानी में रखा 25 सौ रुपया नगद ,दो साइकिल ,कपड़ा एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया.


आग लगी से जलने की सूचना पर आर्दश नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह उर्फ राजू नेता ने पीड़ितों के लिए खटिया ,कपड़ा , गेहूँ, चावल ,तिरपाल एवं अन्य खाने का सामान दिया.
(रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE