महिला को झांसा देकर उचक्कों ने गहने और नकदी लूटे

nagra police station


नगरा, बलिया. नगरा कस्बे के दुर्गा मन्दिर के समीप सिकन्दरपुर रोड पर गुरुवार सायंकाल 4.30 बजे एक महिला से उच्चकों ने नगदी और गहने ठग लिए जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है. पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है.


गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ( चोगड़ा ) निवासी शीला देवी सिकंदरपुर रोड पर अपने भाई के दुकान के उद्घाटन में जा रही थी. महिला के अनुसार दुर्गा मन्दिर के समीप अज्ञात व्यक्ति मिले और उससे कहे कि तुम्हारे पति व बच्चे पर संकट है. बच्चा बचेगा नहीं. तुम अपना आभूषण उतार कर पर्स में रख लो. उनके कहने पर महिला गहने उतार कर पर्स में रख ली. इसके बाद उच्चकों ने कहा कि दूसरी दिशा में घूम जाओ और पीछे मुड़कर मत देखना. महिला जब मुड़ी तो उच्चके महिला का पर्स लेकर चंपत हो गए.


पर्स में कान का आर्यन, एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, दो अंगूठी सोलह सौ रुपए नगद के अलावा एटीएम कार्ड व अन्य कागजात मौजूद था.महिला ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है .पुलिस उच्चकों को ढूढ़ने के बजाय महिला को ही काफी देर तक पूछताछ में उलझाए रखी .समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया था.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE