तमंचा लहराते हुए डांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

बेल्थरा रोड,बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार ग्राम सभा में श्राद्ध भोज के कार्यक्रम में तमंचे के साथ डांस करते हुए युवकों का वीडिओ वायरल होने पर हरकत में आई उभांव पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया
वायरल वीडिओ चार दिन पुरानी है जिसमें डांस करते युवक आकाश यादव और अरविंद गोंड़ दिखाई दे रहे हैं


गांव के कुछ लोग ने युवकों को पकड़ कर खींच भी रहे हैं लेकिन अपने धुन में युवक तमंचा लहरा कर डांस करना बंद नहीं करते हैं जिस से किसी क्षुब्ध ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी.


स्थानीय सूत्रों से पता किया गया तो गांव के ही एक निवासी ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर बताया की तुर्तीपार निवासी स्वर्गीय हरदेव राम का श्राद्ध भोज का कार्यक्रम था जिसमें बार-बालाओं के डांस का कार्यक्रम भी था. इसी दौरान गांव के ही दो युवक आकाश यादव और अरविंद गोंडॉ हाथ में तमंचा लेकर डांस करने लगे
इसके जो वीडिओ सामने आए उनमें से एक में दिखता है एक युवक पहले खुद स्टेज के नीचे खड़ा हो कर डांस कर रहा है फिर दूसरी वीडियो में एक और युवक आता है और जाकर स्टेज पर डांस कर रही बार बाला को तमंचा पकड़ा देता है. हद तो तब हो गई जब एक युवक खुद स्टेज पर चढ़कर तमंचा लेकर डांस करने लग जाता है. उभांव पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)


This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE