बलिया भाजपा ने कहा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरों से बेहतर है तैयारी

बलिया. आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी हेतु शुक्रवार को भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां बेहतर है. उन्होंने कहा कि सेक्टर और बूथ स्तर पर हमारे कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं. हमारे कार्यक्रम और चुनावी तैयारियां बूथ से भी निचले स्तर तक सक्रियता से काम करें, इसके लिए हम विशेष कार्ययोजना के साथ जुट जाएं.

अरविंद मेनन ने कहा कि विधानसभा स्तर पर राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेताओं के प्रवास भी शुरू हो रहे है. जिसकी तैयारियों में हमें जुटना है.

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीब, किसान और महिला वर्ग के लिए जो काम किए और जो जनहितैषी निर्णय लिए है उन्हें नीचे तक पहुंचाने का काम करना है. उन्होंने कहा कि अन्य पार्टीया भ्रम और झूठ का सहारा चुनाव में लेती है. हमें जनता को सच और तथ्य से अवगत कराना है.

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सदस्यों से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने जनपद चुनाव की तैयारी व पन्ना प्रमुख के बारे मे अवगत कराया.इस मौके पर अमिताभ उपाध्याय,सुरेन्द्र सिंह, संजय मिश्र,संजीव डम्पू, प्रदीप सिंह, आलोक शुक्ला, रंजना राय,प्रयाग चौहान,अरुण सिंह बन्टू,भोला सिंह बघेल आदि चुनाव प्रबंध समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

(बलिया से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’