बुजुर्गों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना में 24 जरूरी सामान फ्री दिए जाएंगे, नवंबर से होगा चिन्हांकन

बलिया. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना (वयोवृद्ध योजना) पूर्वांचल के लिए अनोखी योजना है. बुढ़ापे में जिंदगी काटने के लिए जिस सामान (कान की मशीन, चश्मा, दांत, छड़ी, वाकर, व्हील चेयर, कम्बोर्ड शौचालय सहित कुल 28 आइटम) की जरूरत होगी, इस योजना के तहत सरकार निःशुल्क देगी.

 

राज्य मंत्री ने बुधवार को बलिया के टैगोर नगर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नवम्बर माह में फेफना के विभिन्न इलाकों में कैंप लगाकर चिन्हांकन किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’