नवरात्र शुरू, पहले दिन पूरी श्रद्धा के साथ हुआ पूजन-अर्चन

बेल्थरारोड,बलिया. नगर शारदीय नवरात्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा से पूजन-अर्चन किया. बाघ वाली गली स्थित आदि शक्ति दुर्गा मन्दिर और सोनाडीह स्थित भागेश्वरी मन्दिर, चन्दाडीह स्थित मातेश्वरी मन्दिर पर भी श्रद्धालुओं ने पूजन कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की.


आदिशक्ति दुर्गा मंदिर, बाघ वाली गली का निर्माण स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर 10 श्याम सुंदरी बालिका इण्टर कालेज की शिक्षिका रहीं ज्ञानप्रभा गुप्ता ने वर्ष 2001 में कराया था। वह मन्दिर पर हर वर्ष मोहल्ले वासियो के सहयोग से भगवती जागरण और विशाल भण्डारे का आयोजन करती आती रही है.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’