मछली पकड़ने गए युवक की मौत, शव मछली पकड़ने के जाल में फंसा मिला

news update ballia live headlines

सिकन्दरपुर,बलिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में बुधवार को मछली मारते समय नाला में डूब कर 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

बताया जाता है कि बिहरा गांव के टोला मठिया निवासी मुन्ना राजभर पुत्र हरिकिशुन राजभर बुधवार की रात गांव के ताल एवं  सरयू नदी से जुड़े एक नाला में कुछ लोगों के साथ मछली मार रहे थे। उसी दौरान किसी तरह से असन्तुलित हो कर वह नाला में गिर कर गहरे पानी में चले गए और डूब गये।

मुन्ना के डूबने के बाद वहां मौजूद घबराए लोगों ने पानी में घुस कर उन्हें काफी तलाश किया किन्तु पता नहीं चला। इस दौरान मुन्ना के के नाला में डूबने की खबर जब परिवार वालो को हुई तो उनमें कोहराम मच गया और वे भागे भागे मौके पर पहुंच गए। लोगों के सहयोग से मुन्ना की दोबारा तलाश किये किन्तु फिर भी उसका पता नहीं चला। दूसरे दिन मुन्ना का शव मछली पकड़ने के लिए नाले में बिछाए गए जाल में फंसा मिला।

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’