रसड़ा (बलिया) | मथुरा महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में बुधवार को पर्चा वापसी के दिन दो प्रत्याशियों ने पर्चा वापसी लिया. अध्यक्ष पद से उपेन्द्र कुमार एवं महामंत्री पद से भरत गिरी द्वारा पर्चा वापसी लिए जाने से अब अध्यक्ष पद के तीन एवं महामंत्री पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.
चुनाव अधिकारी डॉ. बब्बन राम ने बताया की अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश, रितेश यादव, राजबीर सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए मन्नू प्रसाद, लव कुश गुप्ता, महामंत्री पद के लिए मनभरन यादव, अमरेन्द्र कुमार सिंह, रोहित कुमार वर्मा, सूरज कुमार खरवार, पुस्तकालय मंत्री के लिए सोनू कुमार यादव, बृजेश कुमार बर्मा, राहुल यादव चुनाव मैदान में है. चुनाव एवं मतगणना 26 को है. पर्चा वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है.