उपस्थिति पंजिका के मसले पर जमकर काटा बवाल

रसड़ा (बलिया)| मथुरा महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की उपस्थिति पंजिका दिखाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा. कॉलेज प्रांगण में छात्र नेता धरने पर बैठ गए तथा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्रीराम व कोतवाल पीके मिश्र मय फ़ोर्स पहुंच गए.

छात्र नेता आशुतोष जायसवाल उर्फ़ शालू को बीए भाग दो में कालेज प्रशासन द्वारा दाखिला नहीं दिए जाने एवं चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं का नियम 6 का हवाला देकर उपस्थिति पंजिका की मांग करने लगे. छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि जानबूझ कर आशुतोष जायसवाल उर्फ़ शालू को दाखिला नहीं दिया गया. कारण, आशुतोष जायसवाल चुनाव लड़ना चाहते थे.

कालेज प्रशासन भी उपस्थिति पंजिका देने की मांग पर जन सूचना अधिकार का हवाला देकर उसे दिखाने से मना कर दिया. बात बिगड़ते देख वरिष्ठ छात्र नेता इंद्रजीत सिंह, अशोक तिवारी, मान सिंह आदि छात्र नेताओं ने समझाने का असफल प्रयास किया. छात्र नेताओं ने चेताया कि यह लड़ाई जारी रहेगी. इस लड़ाई को पुरजोर तरीके से लड़ा जाएगा. इसमें छात्र संघ अध्यक्ष दिलीप सिंह, दुर्गेश सिंह गोलू, अमित सिंह बिट्टू, बिट्टू तिवारी आदि छात्र नेता शामिल रहे.