चांदपुर में घाघरा पर बनेगा 1314 मीटर लंबा पुल

सहतवार (बलिया)। घाघरा नदी पर  1314 मीटर लंबे 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले पक्के पुल के लिए भूमिपूजन 21 अक्टूबर को चांदपुर में होना तय है. इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी स्वयं भागीदारी करेंगे.

बलिया में गंगा पर पुल के लिए 630.29 करोड़ मंजूर

श्री चौधरी के अलावा कैबिनेट मंत्रियों में  बलराम यादव, नारद राय और जियाउद्दीन रिजवी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. एमएलसी अंबिका चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, बांसडीह विधानसभा इकाई के सपा अध्यक्ष नीरज सिंह गुड्डू तथा जिले के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी बांसडीह विधान सभा इकाई के महासचिव लल्लन यादव बैसाखी ने दी. उन्होंने बताया कि घाघरा नदी पर पक्के पुल के निर्माण का रामगोविंद चौधरी का सपना पूरा होने जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’