रसड़ा, बलिया: रसड़ा क्षेत्र के गढ़िया स्थित विद्युत सब-स्टेशन पर काम कर रहा एक युवक करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास के लोग घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों में रेफर कर दिया. कोतवाली क्षेत्र के सुलुई निवासी सत्यनारायण (40 वर्ष, पुत्र लालमन) विद्युत सब-स्टेशन में विद्युत संबंधी कोई कार्य कर रहा था, इसी दौरान करंट की जद में आ गया.
हिंदू युवा वाहिनी ने रसड़ा सीएचसी अधीक्षक से अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग की
रसड़ाः हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त व्यवस्थाओं के संबंध में पत्र सौंप कर चेताया की अगर एक सप्ताह के अंदर अव्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया गया तो इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. इससे पूर्व युवा युवा वाहिनी की बैठक श्रीनाथ बाबा मठ के प्रांगण में हुई. संगठन की मजबूती के साथ साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर तैयारियों पर चर्चा की गई. इस मौके पर जिला मंत्री राजीव सिंह चंदेल, सत्या सिंह, सनत त्रिपाठी, धर्मेंद्र यादव, निहाल, अभय सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजन सोनी, गोपाल, वीर बहादुर सोनी, बिनय राणा आदि उपस्थित रहे.
एबीवीपी की बैठक में बलिया जिला और रसड़ा के पदाधिकारियों का ऐलान
रसड़ाः श्रीनाथ बाबा मठ के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संयुक्त का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन हुआ. बलिया एवम रसड़ा जिले के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. जिसमे रसड़ा के सोशल मीडिया प्रमुखता खैरुल बशर सह सोशल मीडिया प्रमुख शानू शर्मा जिला एस एफ डी प्रमुख नितेश गुप्ता सह एस फडी प्रमुख अनुराग सिंह जिला एस एफ़ एस प्रमुख राहुल शर्मा जिला सह एसफएस प्रमुख राकेश चौहान राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख विक्रमादित्य पांडे सह राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख चांदनी चौहान सत्यप्रिया तिवारी आंदोलन प्रमुख शिवम जयसवाल सह आंदोलन प्रमुख अनुज नारायण कार्यालय मंत्री धीरज पाण्डेय. बलिया जनपद के एसफडी प्रमुख रतन पाण्डेय सह एसफडी प्रमुख सोनू यादव एसफएस प्रमुख अविनाश जायसवाल सह एसफएस प्रमुख अंकुर सिंह राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख सारिका वर्णवाल सह कला मंच प्रमुख शिप्रा वर्णवाल शिक्षा ओझा कार्यालय मंत्री आदित्य तिवारी मीडिया प्रमुख दीपांकर सिंह आंदोलन प्रमुख प्रीतम प्रजापति सह आंदोलन प्रमुख शिवांश तिवारी के नामों की घोषणा की गई. वतौर मुख्य अतिथि प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ विनय तिवारी ने कहा विद्यार्थी परिषद का कार्य सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी है. जिला प्रमुख डॉ अनिल तिवारी ने कहा की कार्यकर्ता टीम भावना के साथ कार्य करते है.
विभाग संगठन मंत्री मनीष ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव विद्यार्थी परिषद को प्राप्त है. आगामी सत्र मे रसड़ा व बलिया जिले से 50000 हजार विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य है. इस मौके पर रसड़ा जिला प्रमुख कौशल गुप्ता, जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी, प्रान्त सह मंत्री शिखा राय, कात्यायनी पांडेय, अभिनव सिंह, प्रगति तिवारी, प्रिया सिंह, वेदप्रकाश खरवार, शिवाजी, शुभम प्रताप सिंह, शिवम जायसवाल, माधवेश पांडेय, राहुल, नितेश, अनुज,भवानी जी,इरफान, नीरज व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बैठक में पत्रकार विद्यासागर तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि
रसड़ाः पत्रकारिता के स्तंभ कहे जाने वाले जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर तिवारी के असामयिक निधन से मर्माहत स्थानीय पत्रकारों की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई. जिसमें उनके 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई. इस दौरान पत्रकारों ने कहा को श्री तिवारी को खो कर पत्रकारिता की भारी क्षति हुई है. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं की जा सकती है. बैठक में वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, शकील अहमद अन्सारी, सीताराम शर्मा,सुरेश तिवारी,आलोक पाण्डेय,कृष्णा शर्मा, आरिफ अंसारी,अजय कुमार आदि मौजूद रहे.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)