बलिया के वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर तिवारी का निधन, पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बलिया. बलिया जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर तिवारी का शनिवार को बेंगलुरु के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनके निधन की सूचना से मीडिया जगत में शोक है.

हल्दी क्षेत्र के पुरास गांव के निवासी विद्यासागर तिवारी ना सिर्फ कलम के सिपाही थे बल्कि वे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. पैतृक गांव पुरास से उनका बड़ा लगाव था. ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर वे उस गांव के ग्राम प्रधान भी रहे .

कुशल लेखन व नेतृत्व क्षमता के धनी विद्यासागर तिवारी अमर उजाला, दैनिक जागरण जैसे बड़े समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ का दायित्व निर्वहन भी किया. पत्रकारिता के क्षेत्र में इलाहाबाद मुख्यालय से समाचार पत्र आज दैनिक से प्रवेश करने वाले विद्यासागर तिवारी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की शिक्षा ग्रहण की थी. बलिया के साथ ही उन्होंने मऊ जिले में भी महत्वपूर्ण पत्रकारीय जिम्मेदारियां निभाईं.

पत्रकारिता क्षेत्र में अलग पहचान बनाते हुए दैनिक जागरण के प्रभारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए. अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे विद्यासागर तिवारी शांत और व्यवहार कुशल होने के साथ-साथ सहयोगी प्रवृत्ति के कारण हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई. बलिया के पत्रकारों ने उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’