रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इतनी दुर्व्यवस्था कि देखते ही भड़क गए सीएमओ

रसड़ा,बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तनमय कक्कड़ ने शनिवार की औचक निरीक्षण किया. शाम 4 बजे के करीब निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दुर्व्यवस्था परिसर में फैली गंदगी को देख कर सीएमओ भड़क उठे.

रसड़ा अस्पताल परिसर में गंदगी और अवैध रूप से की जा रही पार्किंग, कोविड टीकाकरण के साथ-साथ बिजली की दुर्व्यवस्था पर भी वह हैरान हुए. उन्होंने अधीक्षक को एक सप्ताह के अंदर साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था में सुधार, रंगाई-पुताई तथा कोविड के अंतर्गत मिलने वाली मशीनों को वार्डों में लगाये जाने का निर्देश दिया.

अस्पताल में मामूली परेशानियों के लिए आए मरीजों को भी रेफर देने की शिकायत पर उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि केवल गंभीर रोगियों को ही रेफर किया जाय. निजी अस्पतालों में मरीजो को भेजने पर अंकुश लगाया जाय.

अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं का आलम यह है कि स्थानीय लोग अब इसे नियति ही मान बैठे हैं। सीएमओ के गुस्से और यहां के अधीक्षक को दिए गए निर्देशों पर उनका दबी जुबान से कहना था कि बड़े अधिकारियों द्वारा फटकार लगाया जाना वह बहुत देख-सुन चुके हैं। निरीक्षण के बाद भी रसड़ा अस्पताल के हालात में कभी सुधार नहं होता.

सीएमओ के इस औचक निरीक्षण के समय डा. पीसी भारती, चीफ फार्मासिस्ट अनिल राय, शैलेष सिंह, अनिल सिंह, कमलेश आदि मौजूद रहे. देखना होगा कि क्या इस बार भी हर बार की तरह रसड़ा अस्पताल का स्टाफ सीएमओ की बातों को टाल जाता है या कोई सुधार का कदम उठाएगा.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’