
नगरा, बलिया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को श्री नरहेजी पीजी कालेज नरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की तरफ से फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.
फ्रीडम रन रैली का नेतृत्व महाविद्यालय की प्रबंधक मंजू सिंह ने किया, उन्होंने प्रतिभागियों को दौड़ से पहले जोश दिलाते हुए कहा कि अगर हम अपने जीवन में फ्रीडम रन को आत्मसात करें तो हमारा जीवन सुखमय बन जाएगा. उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें लगातार भाग-दौड़ करते रहना चाहिए.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)