दुबहर के नए खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत और दो बीईओ को दी गई विदाई

दुबहर, बलिया. शिक्षा क्षेत्र के दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल एवं सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी का विदाई समारोह जूनियर हाईस्कूल अखार में शुक्रवार के दिन नवागत खंड शिक्षा अधिकारी लालजी वर्मा की अध्यक्षता में की गई .

इस मौके पर यहां से ट्रांसफर हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल एवं 15 दिन कार्यभार संभालने वाले सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने दुबहर शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के सहयोग की सराहना की, वहीं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी लालजी वर्मा ने आपसी सहयोग की अपेक्षा की.

यहां सुनील कुमार लंबे समय से खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे . उनका तबादला कुछ ही दिन पहले गाजीपुर जनपद के लिए हो गया है. रिक्त शिक्षा क्षेत्र का प्रभार अस्थाई रूप से सीयर के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी को सौंपा गया था. इसी बीच लालजी वर्मा का स्थानांन्तरण खंड शिक्षा अधिकारी दुबहर के पद पर हो गया. इनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार तथा अस्थाई रूप से प्रभार संभालने वाले सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी तीनों का ही सम्मान, स्वागत उच्च प्राथमिक विद्यालय अखार में किया गया.

इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत पांडे अरुण कुमार विजय प्रकाश गुप्ता बृज किशोर पाठक अजहर हुसैन विभूति नारायण पांडे मोहम्मद कैश डॉक्टर अब्दुल अव्वल अनिल कुमार ओम प्रकाश राय विद्या सागर गुप्ता मंटू सिंह आदि लोग रहे.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’