बलिया। चितबड़ागांव के यमुना राम मेमोरियल कॉलेज परिसर में रविवार को कोपाचिट समाजवादी पार्टी का कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की भारी भीड़ उमड़ी थी. मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव रहे.
उन्होंने बटन दबाकर 14 बड़ी और छोटी परियोजनाओं का शिल्यान्यास किया. इस मौके पर अपने भाषण में कहा कि नेता जी की सरकार जब भी बनी विकास की गंगा बही है. इस बार सपा की बहुमत की सरकार बनी तो हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत काम किया. किसान दुर्घटना बीमा लागू किया. पहले अगर किसान की मौत हो जाती थी, तो एक लाख ही मिलता था लेकिन नेता जी ने उसको बढ़ा कर पांच लाख कर दिया.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अस्पतालों में दवा से लेकर जांच तक सब फ्री में कर दिया. सड़कों और पुलों के लिए भी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया. बलिया में प्रदेश की सबसे बड़ा पुल बन रहा है. राज्य सरकार की आज के समय में कोई भी सड़क टूटी नहीं मिलेगी. अगर टूटी सड़कें दिखी तो समझ लेना कि वो एनएच की सड़कें होगी.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि अधिकारी लापरवाह हो गए हैं. कोई भी काम करना नहीं चाहता. पेट्रोल, गाड़ी, आवास सब फ्री में मिलता है, इसके बाद भी अपनी बुद्धि का प्रयोग विकास कार्यों को रोकने में कर रहे है. उन अधिकारियों को समाजवादी ही रोक सकते हैं. इस दौरान शिवपाल यादव ने 14 छोटी और बड़ी परियोजनाओं का का उद्घाटन और शिल्यान्यास किया.
मुख्य अतिथि का स्वागत प्रदेश के पंचायती राज मंत्री रामगोविंद चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, विधायक गोरख पासवान, विधान परिषद सदस्य अंबिका चौधरी सपा के जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव राजनेताओं ने किया.
Haa mai repoter bana chahta hu