शुभनथही में होने वाले सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, सपा नेताओं ने बनाई रणनीति

सिकन्दरपुर,बलिया. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्व.जनेश्वर मिश्रा के जन्मदिन पर बैरिया के शुभनथही गांव में होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के लिए सपा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें भाग लेने जाने को लेकर तथा साइकिल यात्रा निकालने के लिए समाजवादी पार्टी की तैयारी बैठक मंगलवार को स्थानीय डाक बंगला में संपन्न हुई.

बैठक में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन व साइकिल यात्रा को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से साइकिल चलाते हुए जुलुस की शक्ल मे सभी सपाई चेतन किशोर मैदान मे इकट्ठा होगें। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व मे कस्बे मे साइकिल यात्रा चलेगी.

इसके बाद मुख्य बस स्टैंड चौराहें पर साइकिल यात्रा का समापन होगा. तैयारी बैठक में मुख्य रूप से रामजी यादव, अनंत मिश्रा, भीष्म यादव, सीपी यादव, मोहम्मद राजिक, फुन्नू राय, धन्नजय सिंह, मुन्नीलाल यादव, राजेन्द्र चौधरी, देवनारायण यादव, वीर बहादुर वर्मा, हीरामन यादव, बबलू सिंह, गुरुजलाल राजभर, राजकुमार यादव, अमरनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता रामजी यादव तथा संचालन अनंत मिश्रा ने किया.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’