जनेश्वर मिश्र के गांव शुभनथही में 5 हजार लोगों के लिए बना वॉटरप्रूफ पंडाल, गुरुवार को सपा का प्रबुद्ध सम्मेलन

बैरिया,बलिया. छोटे लोहिया से मशहूर स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 89वीं जयंती पर उनकी जन्मभूमि शुभनथही गांव में गुरुवार को सपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की तैयारियां की गई हैं। तैयारियां पूरी हो गयी है और यहां आने वाले अतिथियों और प्रबुद्धजनों को किसी तरह से असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

इस सम्मेलन में लगभग पांच हजार लोगों के बैठने लायक तथा आगंतुक अतिथियों के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था की गई है. शुभनथही स्थित अपने घर के सामने तैयारियों का जायजा ले रहे छोटे लोहिया के भाई और पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र ने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रहे है. इसका आगाज छोटे लोहिया की जन्म स्थली शुभनथही से हो रहा है, अब प्रबुद्धजनों की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई देगी.

इसके बाद प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रबुद्धजनों का सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैरिया विधानसभा क्षेत्र से सूर्यभान सिंह, पूर्व विधायक सुभाष यादव, संजय मिश्र, शिवशरण तिवारी, विवेक तिवारी बागी, शैलेश सिंह, अजय सिंह आदि जोर-शोर से जुटे हुए है. लगातार गांव-गांव भ्रमण कर प्रबुद्ध वर्ग को सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुलावा कर रहे है.

इस सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पाण्डेय, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, प्रो. अभिषेक मिश्रा, सनातन पाण्डेय, पवन पाण्डेय तथा पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय सहित प्रदेश के अन्य जनपदों के प्रबुद्ध व पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेगें.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’