बेल्थरारोड, बलिया. सीयर ब्लॉक के ग्राम प्रधान संघ चुनाव का फैसला रविवार को सिक्का उछाल कर किया गया। दो प्रत्याशी आमने-सामने मैदान में थे.
रामभवन यादव, मुबारकपुर ग्राम प्रधान और चरवा ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव दोनों प्रत्याशियों के बीच के बीच चुनाव के लिए हल्दी रामपुर के ग्राम प्रधान ने सिक्का उछाला जिसमें मुबारकपुर के प्रधान राम भवन यादव को जीत मिली।
इसके बाद सर्वसम्मति से मुबारकपुर के ग्राम प्रधान राम भवन यादव को सीयर ब्लाक के प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया व देवेंद्र यादव को सीयर ब्लॉक के प्रधान संघ का उपाध्यक्ष चुना गया. प्रधानों ने प्रधान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और फूल माला पहनाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)