
बलिया. जिले के 9 विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्वाचन शनिवार को सकुशल संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नवनिर्वाचित 9 ब्लॉक प्रमुखों को अपने कार्यालय में प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विकासखंड में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने जिन्हें प्रमाण पत्र दिए उनके नाम हैं-
विकास खण्ड सोहांव की भाग्यमनी देवी पत्नी वंशीधर यादव
बेलहरी के प्रमुख शशांक शेखर तिवारी
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
नगरा की अंजू पासवान पत्नी अभय नारायण
हनुमानगंज की उषा देवी पत्नी श्याम जी
बांसडीह की सुशीला पत्नी चंद्रिका वर्मा
रेवती के वीरबहादुर
सीयर के आलोक सिंह
रसड़ा के प्रभाकर राम
मनियर की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सपना सोनी
प्रमाण-पत्र देने के बाद जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को बधाई शुभकामनाएं दी.
इससे पहले शुक्रवार को 8 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध हुए थे, जिनको शुक्रवार को ही जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरित कर दिया था। इनके नाम है-
विकास खण्ड दुबहड़ की रीता सिंह पत्नी देवनारायण उर्फ पुना सिंह
बैरिया की मधु सिंह पत्नी राकेश सिंह
मुरली छपरा के कन्हैया सिंह
विकास खण्ड पंदह के राघवेन्द्र यदुवंशी
नवानगर के केशव चौधरी
गड़वार के अतुल प्रताप सिंह
चिलकहर के आदित्य गर्ग
बेरुआरबारी के चन्द्रभूषण सिंह
इस तरह से बलिया जिले के सभी 17 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्वाचन पूरा हो गया है।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)